Advertisements


























































बाइक से गिरकर राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के नेता जख्मी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के लोदना क्षेत्रीय सचिव राजकुमार साव बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल राजकुमार को उनके समर्थकों ने जेलगोरा अस्पताल पहुंचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि वह बुधवार कि देर शाम को बाइक से डिगवाडीह कि ओर से अपने घर भागा पांच नंबर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अन्य बाइक सवार ने सामने से चकमा देकर भाग गया। जिससे अनियंत्रित होकर राजकुमार सड़क पर गिर गए। डॉक्टरों ने ठुड्डी में चोट लगने कि बात बताई है।



