

बाइक के धक्के से महिला जख्मी,
बाइक चालक को पीटा, मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर/तिसरा(धनबाद): अलकाडीह ओपी क्षेत्र के सुरंगा स्थित पहाड़ीगोड़ा के पास शुक्रवार की देर शाम भुवनेश्वर कुंभकार की बाइक के धक्के से बसंती देवी जख्मी हो गई थी। दुर्घटना के बाद जख्मी महिला के परिजनों ने बाइक चालक भुवनेश्वर की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से वह भी जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती करवाया था, जहां कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई ।
घटना के विरोध में मृतक के पुत्र राजू कुंभकार ने शनिवार को अलकडीहा थाना में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि राधु महतो एवं उनके पुत्र की पिटाई से भुवनेश्वर की मौत हुई है। पुलिस इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वही बाइक के धक्के से घायल महिला बसंती देवी की घटना के विरुद्ध भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है।
