
बाइक चोरी कर शहर के शास्त्री नगर में डंप कर रहा था अभिषेक वर्णवाल
गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी, वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचंबा थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से गिरिडीह और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर गिरिडीह जिले में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पचंबा थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 27 फरवरी को शाम 4:50 बजे बनखंजो पुल के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अभिषेक कुमार वर्णवाल उर्फ गोलू (उम्र 24 वर्ष, निवासी शास्त्रीनगर, गिरिडीह) के रूप में बताई। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया को दी है।
घर के पार्किंग से बरामद हुई चोरी की बाइक
मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि बाइक 18 फरवरी को भंडारीडीह से चोरी की गई थी। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पचंबा, नगर, मुफ्फसिल और अन्य थाना क्षेत्रों से भी कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस ने जब शास्त्रीनगर स्थित उसके घर की तलाशी ली, तो पार्किंग से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
सहयोगी के ठिकाने पर भी छापेमारी
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि चोरी की कुछ बाइकें चंद्रमंडी थाना (जमुई) के सिमरा गांव निवासी लाला पासवान उर्फ लखन पासवान के पास हैं, जबकि कुछ मोटरसाइकिलें बामदा गांव के जंगल में छिपाकर रखी गई हैं। पुलिस ने इन दोनों स्थानों पर छापा मारा, जहां से लाला पासवान के घर से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और जंगल से 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, आगे की जांच जारी
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार वर्णवाल को गिरफ्तार कर पचंबा थाना कांड संख्या 26/25, धारा 303(2)/317(5)/210(a)/336(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरिडीह पुलिस चोरी की बाकी मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह पर बड़ी चोट पहुंची है और जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।