Advertisements




बाइक और साइकिल के बीच टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के पतलाबड़ी रोड पर दूधिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर शाम बाइक चालक ने साइकिल सवार 50 वर्षीय मंटू सहीस को धक्का मार दिया। घटना में मंटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक चालक कलियासोल के जयपुर निवासी शमशेर आलम भी जख्मी हो गया है। जख्मी शमशेर की बाइक पर महिला व बच्चा भी बैठा था, जिन्हें हल्की चोटें आई है। जख्मी शमशेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से धनबाद रेफर कर दिया गया। इधर मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक यातायात अवरूद्ध है।
