


बाघमारा विधायक शत्रुघ्न ने किया डायरिया प्रभावित भेलाटांड़ बस्ती का दौरा
ग्रामीणों से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए,
स्वास्थ्य विभाग व टीएसएफ को दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने गुरुवार को नगर निगम अंर्तगत वार्ड छह के डायरिया प्रभावित भेलाटांड़ बस्ती का दौरा किया। विधायक ने ग्रामीणों से मिले और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान वह बस्ती के कुआं का भी जायजा लिया। ग्रामीणों के मुताबिक इसी कुआं के पानी का उपयोग लोग पीने के लिए करते हैं। जबकि कुआं से कुछ ही दूरी पर सरकारी स्कूल का सेफ्टी टैंक भी है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कुआं के पानी का सैंपल जांच के लिए लेकर गई है।
विधायक ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने का आह्वान किया।
अधिकारियों को निर्देश
विधायक शत्रुघ्न ने मौके से ही स्वास्थ्य विभाग व टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। उन्होंने गांव में नियमित रूप से शिविर लगाने का निर्देश दिया। विधायक ने टीएसएफ अधिकारी से कहा कि इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती कराने की स्थानीय स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नियमित रूप से ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

मालूम हो कि बीते सोमवार को बीस से अधिक लोग डायरिया से प्रभावित हुए थे। इनमें से अधिकतर लोग स्वास्थ्य लाभ कर घर वापस लौट आए हैं। डायरिया के चपेट में आने की घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। धनबाद व बाघमारा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार दो दिन प्रभावित गांव का दौरा कर चुकी है। टीएसएफ की टीम भी ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए सक्रिय हैं।
मौके पर निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, अनिल महतो, दीपक महतो, राजेश महतो, मृत्युंजय सिंह, सोनू सिंह, प्रमोद कुमार आदि थे।
