
बाघमारा सीओ कार्यालय के समक्ष रैयतों ने दिया धरना
डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : म्यूटेशन, ऑनलाइन प्रविष्टि, रसीद कटवाने, जमीन विवाद से जुड़े मामलों की मापी कर सीमांकन कराने की मांग को लेकर ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले रैयतों ने मंगलवार को बाघमारा अंचल कार्यालय के समक्ष धरना शुरू दिया। रैयतों ने कहा कि बीते माह सीओ ने दस दिनों के अंदर जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा करने का भरोसा दिया था, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। रैयतों ने 23 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में दिए ज्ञापन को दिखाते हुए कहा कि जब तक सीओ काम नहीं करेंगे तबतक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को अंचल कार्यालय में आकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। धरना में जय राम, शंकर साव, दिलीप महतो, रुपेश रवानी, कमल महतो, विकास महतो, जगत महतो, मुसीब अख्तर खान, राजा राम सिंह, मणिलाल साव, कामेश्वर बड़ई, भुवन महतो आदि शामिल थे।