



बाघमारा में सांसद खेल महोत्सव का समापन

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मिला मंच:सांसद चंद्रप्रकाश
युवाओं को संगठित करने की पहल: विधायक शत्रुघ्न
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीते 14 दिसंबर से बाघमारा के पोलो ग्राउंड में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन मंगलवार को हुआ। खेलो इंडिया – फिट इंडिया एवं युवा फॉर विकसित भारत के तहत पूरे देश में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और मैराथन सहित कई खेलों में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और युवाओं ने भाग लिया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि खेलो इंडिया फिट इंडिया अभियान से आने वाले समय में देश के युवाओं को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संगठित करने का कार्य किया है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बेहतर मंच और सम्मान मिला है। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने किया। मौके पर भाजपा नेता शेखर सिंह, सुभाष राय, राजू शर्मा, बलराम चौहान, बंटी हरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
