बाघमारा-कतरास की खबरें: छात्र नेता ने की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच की मांग

Advertisements

बाघमारा-कतरास की खबरें: छात्र नेता ने की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच की मांग

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता शुभम हजारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की संगठन सदैव छात्र-छात्राओं के हित, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। परिषद का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों की समस्याओं को लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से उठाकर उनका न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित कराना है। हाल ही में एक छात्रा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के संदर्भ में यह गंभीर मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक व्यक्ति, जो स्वयं को एनएसयूआइ का कार्यकर्ता बताता है, पर छात्रा के साथ अनुचित आचरण, मानसिक उत्पीड़न एवं छात्र हितों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया गया है। यह कृत्य न केवल छात्र राजनीति की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि छात्र-छात्राओं के विश्वास पर भी आघात करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करती है और संबंधित प्रशासन व महाविद्यालय प्रबंधन से यह मांग करती है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी छात्रा या छात्र इस प्रकार के कृत्यों का शिकार न बने। एक जिम्मेदार छात्र संगठन के रूप में परिषद यह स्पष्ट करना चाहती है कि छात्र राजनीति सेवा, संघर्ष और संस्कार का माध्यम है, न कि किसी भी प्रकार के दुरुपयोग या दबाव का। परिषद छात्र-छात्राओं के साथ हर स्तर पर खड़ी है और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
—————————-
कोलकर्मी की बाइक चोरी
कतरास: मुराईडीह कालोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी सुरेश कुमार की बाइक ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समीप से चोरी हो गई। भुक्तभोगी ने बाघमारा थाना में लिखित जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस को बताया की वह क्षेत्रीय कर्यालय के क्रय -विक्रय विभाग में कार्यरत है।  प्रतिदिन की तरह में शनिवार सुबह बाइक लेकर घर से कार्यस्थल के लिए निकला और कार्यालय के समीप बाइक खड़ी कर कार्यालय चला गया।  दोपहर को भोजन  अवकाश के लिए कार्यस्थल से बाहर निकला तो बाइक गायब मिली।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top