


















































संदिग्ध महिला

बाघमारा बाजार में बच्चा चोरी का प्रयास, महिला हिरासत में
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा बाजार के इंदिरा चौक पर गुरुवार दोपहर बच्चा चोरी का प्रयास हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जामाडोबा जोड़ापोखर की रहनेवाली हेमंती देवी अपने 9 वर्षीय पुत्र रियोंन राज के साथ खानुडीह स्टेशन से उतरकर टेम्पो चालक से बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान एक अनजान महिला ने बच्चे को अपना पुत्र बताते हुए छीनने की कोशिश की। मां और महिला के बीच चीख-पुकार तथा बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। उपस्थित लोगों ने तुरंत बाघमारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर थाने लाई। प्रथमदृष्टया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं प्रतीत हो रही है। थाना प्रभारी ने महिला को मेडिकल जांच हेतु धनबाद सिविल सर्जन के पास भेजा है। पुलिस का कहना है कि महिला वास्तव में मानसिक रूप से बीमार है या यह कोई नाटक है, यह जांच का विषय है।

परिजनों के साथ बच्चा
घटना ने बाघमारा और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।



