
बड़बाद हनुमान मंदिर अधिग्रहण मामले में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : बड़बाद गांव के पास बिना मुआवजा राशि भुगतान किए हनुमान मंदिर अधिग्रहण मामले में गुरुवार को जिला भू-अर्जन विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और ग्रामीणों एवं मंदिर समिति के लोगों से मिलकर मंदिर के मुआवजा भुगतान को लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर अधिग्रहण को लेकर मुआवजा राशि भुगतान में हुई देरी के लिए विभागीय कर्मी ने खेद जताते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान हो जाएगा। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ था विवाद
गौरतलब है कि गोबिंदपुर पोखरिया सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि में बड़बाद गांव के पास सड़क किनारे हनुमान मंदिर को बीना मुआवजा राशि भुगतान किए तोड़ कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बुधवार को सड़क के बीच हनुमान पताका गाड़कर निर्माण कार्य रोक दिया था।
प्रशासन ने तेज की मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया
ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आई और ग्रामीणों से मिलकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया। जिला भू-अर्जन विभाग के कर्मियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों एवं मंदिर समिति के लोगों से मिलकर मंदिर के मुआवजा भुगतान को लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।