बाबूडीह में गरीबों के लिए बने आवास का उद्घाटन स्थगित, नीलम मिश्रा ने विपक्ष पर बोला हमला

Advertisements

बाबूडीह में गरीबों के लिए बने आवास का उद्घाटन स्थगित, नीलम मिश्रा ने विपक्ष पर बोला हमला
डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय मीडिया पैनलिस्ट एवं केन्द्रीय सदस्य डॉ. नीलम मिश्रा ने गुरुवार को जानकारी दी कि धनबाद नगर निगम द्वारा बाबूडीह में बनाए गए किफायती आवासों के उद्घाटन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के कारण लिया गया है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि झारखंड सरकार की पहल पर नगर निगम धनबाद द्वारा निम्न आय वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए बाबूडीह में किफायती दर पर आवासों का निर्माण कराया गया है। यह योजना उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अब तक खुद के मकान से वंचित थे।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन 11 जुलाई को राज्य के शहरी विकास मंत्री सुद्विय कुमार सोनू द्वारा किया जाना था, जिसे अब आगामी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन के साथ ही लाभुकों को विधिवत रूप से गृह प्रवेश कराया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. नीलम मिश्रा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को जनकल्याण से कोई लेना-देना नहीं है। वर्षों तक धनबाद में भाजपा के सांसद, विधायक और मेयर रहे, लेकिन गरीबों के लिए कभी कोई ठोस पहल नहीं की। आज जब झारखंड सरकार उन्हें सम्मानपूर्वक सिर छुपाने की जगह दे रही है, तो विपक्ष सस्ती और ओछी राजनीति कर भ्रम फैलाने में जुट गया है।
उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के ‘बहरूपिए नेताओं’ से सावधान रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार जल्द ही बाबूडीह के आवासों का विधिवत उद्घाटन कर लाभुकों को उनके घरों में सम्मानपूर्वक प्रवेश कराएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top