
बाबाधाम में वीवीआइपी के साथ रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम पर पूर्णत : रोक रहेगी : नमन प्रियेश लकड़ा
पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, सभी सदस्य, तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों एवं पंडा समाज के सभी सदस्यों के साथ बैठक में उपायुक्त ने की घोषणा
सभी के सहयोग से श्रावणी व भादो मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव के साथ सुगम व सुरक्षित जलार्पण की दिशा में कार्य करेगा प्रशासन
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बाबा मंदिर प्रांगण स्थित प्रशासनिक भवन में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष सभी सदस्य, तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों एवं पंडा समाज के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक हुई।
बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष, सरदार पंडा, महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं पंडा समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने अपनी-अपनी बातों के साथ श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को लेकर अपनी बातों को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सभी प्रतिनिधियों से श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए उनके सहयोग की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जनसहयोग से ही मेला को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगम जलार्पण, आवासन को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों के साथ मेला क्षेत्र आधुनिक तकनीकों के उपयोग से सभी को अवगत कराया।
उपायुक्त ने पुरोहित समाज के सुझावों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी के सुझावों पर यथासंभव अमल करते हुए सभी व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआइपी, वीवीआइपी, आउट आॅफ टर्न दर्शन के साथ रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम की सुविधा पर पूर्णतः रोक रहेगी। उपायुक्त ने सभी के सहयोग से श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव के साथ सुगम व सुरक्षित जलार्पण की दिशा में कार्य करने की बात कही, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर रवाना हो।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सिविल सर्जन, संबंधित अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।