
बाबा तिलका मांझी की मनी 175 वीं जयंती
वीरता और संघर्ष को किया याद
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : मधुबन मोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की 175वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित युवराज महतो, बिरजू मरांडी, नीलकंठ महतो, दिलीप मुर्मू सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाबा तिलका मांझी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी थे, जिन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष छेड़ा था। उनके बलिदान और वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उनके योगदान को याद करते हुए समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।