Advertisements




बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):बेड़ा दोबारी कोलियरी परिसर में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मजदूरों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने बाबा साहब के बताए क्रांतिकारी रास्ते पर चलने का आह्वान मजदूर वर्ग से किया। सभा के अध्यक्ष आनंदमय पाल, मनोज यादव, राम बदन राम, पतित पावन माझी, लीला चौहान, अंजन बाराट, नेपाल बाउरी, वीरेंद्र हरिजन , संजय सिंह, कृष्ण नोनियां, प्रभास पाल आदि थे।
