बाबा साहब की विरासत बचाने के लिए शिक्षित होना ही एकमात्र विकल्प : मथुरा 

Advertisements

बाबा साहब की विरासत बचाने के लिए शिक्षित होना ही एकमात्र विकल्प : मथुरा

 

पूर्वी टुंडी के लटानी में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : अम्बेडकर क्लब लटानी में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का रविवार को धूमधाम से अनावरण किया गया। समारोहपूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में धनबाद, बोकारो एवं जामताड़ा से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और शिक्षा के बल पर समाज में काफी समानता आई है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की विरासत को बचाने के लिए लोगों का शिक्षित होना ही एकमात्र विकल्प है।

बोकारो से पहुंचे सेल के पूर्व जीएम भंते एम. के. राजन ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने देश के विभिन्न स्थानों पर बाबा साहब की प्रतिमाओं को खंडित किए जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व लटानी में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। इसके बाद उक्त स्थान पर लखनऊ से आदमकद प्रतिमा मंगाकर भव्य तरीके से स्थापित किया गया।

कार्यक्रम को भंते एम. के. राजन, बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, पूर्व डीडीसी मदन लाल दास, बसपा जिलाध्यक्ष अभय कुमार, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आशीष गुप्ता, थाना प्रभारी रवि कुमार, डीडी राम, राजकुमार कनौजिया, अशोक कनौजिया, रामप्यारे राम, बजरंग चौहान, मो. ऐनुल हक, दिलीप दास, समीर कुमार साव, दिलीप मंडल, अजीत मिश्रा, अशोक रजक, राजकुमार भारती, छोटू राम, शंकर उरांव, राजीव कुमार, अशोक कुमार, मनभूल रजक, दिनेश रजक, जितेन कुमार दास, संजय रजक, राखोहरि गोराईं, परमेश्वर सक्सेना, बिरेन्द्र पासवान, कमलेश कुमार, बच्चन राम, कृष्णा राम, बबिता देवी, आरती सुमन, नीलूकांत रवि सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अम्बेडकर क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास, रामप्रसाद दास, राजकुमार, रोहित कुमार, श्रीकांत रवि दास, अनादि रवि दास, मथुर रवि दास, जितेन्द्र दास, सचिन दास, सुरेश दास, फाल्गुनी रवि दास, सागर आदि का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील रवि दास ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top