
बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में हो रही परेशानी से डीसी को कराया अवगत
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी आदित्य रंजन से मुलाकात किया। इस दौरान फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी एवं जिलाध्यक्ष जय होरो ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में हो रही समस्या से डीसी को अवगत कराया।
डीसी ने बताया कि जिनका फिंगर प्रिंट मेडिकल कारणों से नहीं बनता है वे इस संबंध में सिविल सर्जन ऑफिस से प्रमाण पत्र लेकर अपने हेडमास्टर को देंगे।
वैसे शिक्षक जिनका समय पर विद्यालय पहुंचने के बाद भी तकनीकी कारणों से अटेंडेंस मार्क नहीं हो पा रहा है वैसे शिक्षक इसका वीडियो बनाकर और स्क्रीनशॉट प्रधानाध्यापक के माध्यम से डीडीओ को भेजेंगे।
फेडरेशन के द्वारा बताया गया कि जून माह का वेतन रोक दिया गया है। वेतन भुगतान हेतु आदेश दिया जाय। इसपर उन्होंने सकारात्मक आश्वाशन दिया।