अवैध उत्खनन व ओबी डंपिंग पर रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त बलियापुर में हुई आंचल स्तरीय बैठक

Advertisements

अवैध उत्खनन व ओबी डंपिंग पर रोकथाम के लिए प्रशासन सख्त बलियापुर में हुई आंचल स्तरीय बैठक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बलियापुर क्षेत्र के सुरुंगा मौजा में रैयतों की जमीन पर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा जबरन ओबी डंपिंग (मिट्टी और मलबा डालना) करने और ग्रामीणों के विरोध के मुद्दे के उठने के बाद धनबाद जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्ती दिखाई है।
शनिवार की शाम आंचल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई। बैठक में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
चार दिनों में सौंपनी होगी सर्वे रिपोर्ट
बैठक में गोल्डन पहाड़ी, गोकुल पथ, बिल धोड़ा और सुरुंगा एरिया में ओबी डंपिंग से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई। ओबी डंपिंग के कारण ग्रामीणों की ज़िंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। इस पर बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि चार दिनों के भीतर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर अंचल अधिकारी बलियापुर को सौंपे। इस रिपोर्ट में प्रभावित परिवारों की विस्तृत सूची प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
संयुक्त टीम करेगी अवैध उत्खनन की जांच
बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन ने जानकारी दी कि पहाड़ी गोड़ा इलाके में अवैध उत्खनन की सूचना मिली है। इस पर सीआईएसएफ, बीसीसीएल थाना और अंचल प्रशासन की संयुक्त टीम जल्द ही जांच करेगी।
झरिया-बलियापुर के लिए होगी संयुक्त बैठक
बैठक में कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जो झरिया अंचल से संबंधित हैं। इस पर निर्णय लिया गया कि जल्द ही झरिया और बलियापुर अंचल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पब्लिक मीटिंग और त्वरित समाधान पर जोर
प्रभावित क्षेत्रों में पब्लिक मीटिंग आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुना और सुलझाया जा सके। इसके साथ ही, आंचल स्तरीय टास्क फोर्स का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की भी सहमति बनी, जिससे सूचना त्वरित रूप से साझा की जा सके।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में बीसीसीएल लोदना और बस्ताकोला क्षेत्रीय प्रबंधक, समादेष्टा (सीआईएसएफ बलियापुर क्षेत्र), थाना प्रभारी आशीष भारती, तीसरा व अलगडीहा थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top