अवैध शराब के विरुद्ध गिरिडीह उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बलहारा गांव में छापेमारी

Advertisements

अवैध शराब के विरुद्ध गिरिडीह उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बलहारा गांव में छापेमारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

गिरिडीह जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज उत्पाद विभाग ने स्थानीय थाना के सहयोग से घोड़थंबा थाना क्षेत्र के बलहारा गांव में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक श्री रवि रंजन ने किया।

छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, भारी मात्रा में जावा महुआ (1450 किलोग्राम) और 75 लीटर चुलाई हुई शराब जब्त की गई। मौके पर मौजूद टीम ने अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर नष्ट किया और अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी नष्ट किया गया।

इस कार्रवाई में कुल दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो मौके से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक के अलावा सशस्त्र बल और गृह रक्षक जवान भी शामिल थे।

उत्पाद विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन से संबंधित किसी भी सूचना को विभाग के अवर निरीक्षक श्री रवि रंजन के मोबाइल नंबर 9905750037 पर साझा करें। सूचक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top