
अवैध कोयला लदे बाइक के धक्के से तीन जख्मी
आक्रोशित लोगों ने बाइक को आग के हवाले किया, सड़क जाम
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी रेलवे पुल के पास सोमवार को अवैध कोयला लदे बाइक के धक्के से दो छात्रा सहित एक युवक जख्मी हो ग ए। जख्मियों में खुशी कुमारी, बबली कुमारी, संतोष श्रीवास्तव शामिल हैं। जख्मियों को इलाज के लिए कतरास के निचितपुर क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक चालक अजय यादव को हिरासत में ले लिया। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने कोयला समेत बाइक को आग के हवाले कर महुदा-नावागढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने अवैध कोयला ढुलाई का संरक्षण देने का आरोप पुलिस पर लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि खुलेआम बाइक से कोयला ढुलाई किया जाता है। अवैध कोयला को खरखरी ओपी क्षेत्र के अवैध डिपो में गिराया जाता है। सड़क जाम की सूचना पाकर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सहित सोनारडीह, धर्माबांध, खरखरी ओपी, महुदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। विधायक शत्रुघ्न महतो भी जामस्थल पर पहुंचे। विधायक ने जख्मियों के उपचार में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। मधुबन थानेदार ने तत्काल आर्थिक सहयोग दिया साथ ही अवैध कोयला कारोबार को बंद करने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लगभग चार घंटे के बाद जाम हटा और यातायात सुचारू हो पाया।