

























































अवैध खनन सॆ होने वाली दुर्घटनाओं पर व्यक्त की चिंता,

खान प्रबंधकों पर दर्ज मुकदमा अनुचित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): भारतीय खान प्रबंधक संघ की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार शाम आइएमए भवन में हुई।
संघ के अध्यक्ष केएम सिंह ने कोल इंडिया स्थापना दिवस एवं माइनिंग इंजीनियर्स डे के अवसर पर सभी खान प्रबंधकों, अभियंताओं तथा कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए अवैध खनन से होने वाली दुर्घटनाओं तथा कोयला चोरी की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। खान प्रबंधकों पर ऐसे मामलों में दर्ज किए जाने वाले मुकदमों को अनुचित एवं अन्यायपूर्ण बताया। इस विषय पर खान कंपनी के उच्च अधिकारियों, डीजीएमएस एवं प्रशासन से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, आउटसोर्सिंग कंपनियों, डीओ/एमओडी कंपनियों एवं मूल खान कंपनियों की संविदात्मक श्रमशक्ति में संतुलन और सामंजस्य के विषय पर एक गोष्ठी आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक में महासचिव आरके शर्मा, सदस्य अनिल कुमार सिन्हा, किशोर यादव, संजय सिंह, पीके मिश्रा एवं एमआर श्रीवास्तव उपस्थित थे।
बैठक का संचालन संयुक्त सचिव बीके साह ने किया।



