
अवैध खनन पर सख्ती : उपायुक्त ने किया खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
राजस्व संग्रहण बढ़ाने और वन क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को जिला खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में संचालित राजस्व संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली और इसमें वृद्धि के लिए योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने खनन कार्यालय में संधारित की जा रही पंजियों और संचिकाओं की जांच की तथा नियमानुसार अभिलेखों के संधारण को सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जरूरी रिकॉर्ड तय मानकों के अनुरूप पूर्ण और अद्यतन रहें।
अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस
उपायुक्त यादव ने विशेष रूप से अवैध खनन और अवैध परिवहन को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिले में ऐसे किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नियमित जांच अभियान चलाने और किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वन क्षेत्रों में माइका एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और क्रशर संचालन पर रोकथाम के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वन संपदा की रक्षा प्राथमिकता में है और इसके लिए प्रशासन हरसंभव सख्त कदम उठाएगा।
उपायुक्त के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट संकेत गया है कि खनन और राजस्व विभाग को पारदर्शी, उत्तरदायी और सख्त निगरानी के दायरे में रहकर काम करना होगा।