
अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, असुरहड्डी जंगल में छापेमारी, दो गिरफ्तार
वन संपदा की लूट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : असुरहड्डी गांव के जंगल में अवैध रूप से संचालित बैरल स्टोन और माइका खदानों पर बुधवार को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य माफिया और मजदूर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डीएफओ ने की त्वरित कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, वन क्षेत्र में अवैध खदानों का संचालन कर खनन माफिया बैरल स्टोन और माइका का उत्खनन कर रहे थे। गुप्त सूचना मिलने पर डीएफओ मनीष तिवारी ने रेंजर अनिल कुमार, लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार और प्रभारी वनपाल अभिमित राज के साथ छापेमारी की।
अवैध खदानों पर कड़ी निगरानी
छापेमारी के दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम को देखते ही खनन माफिया और मजदूर भाग निकले, लेकिन दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
प्रशासन की सख्ती से खनन माफियाओं में हड़कंप
डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि वन संपदा की लूट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध उत्खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस छापेमारी के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन अवैध खनन को रोकने के लिए क्षेत्र में निगरानी और कड़ी करने की योजना बना रहा है।