



अवैध खनन पर जिला प्रशासन सख्त

टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध पत्थर, बालू, कोयला और अभ्रक उत्खनन की रोकथाम से जुड़े पिछले निर्णयों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सीसीएल पट्टा क्षेत्रों, वन क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए, छापेमारी अभियान चलाया जाए और अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की नियमित जांच हो।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन से जहां सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, वहीं धूल-ध्वनि प्रदूषण से पर्यावरण व जन-स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए संबंधित विभाग समन्वय के साथ काम करते हुए बिना लाइसेंस संचालित क्रेशर व अवैध भंडारण-परिवहन पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने दोहराया कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, पूर्वी-पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



