अवैध खनन के लिए रास्ता बनाने के दौरान ट्रैक्टर पलटी, चालक राजू की गई जान, मुआवजा को हंगामा, महुदा के मुरलीडीह का मामला

Advertisements

अवैध खनन के लिए रास्ता बनाने के दौरान ट्रैक्टर पलटी,

चालक राजू की गई जान,

मुआवजा को हंगामा, महुदा के मुरलीडीह का मामला

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद): महुदा के भाटडीह ओपी क्षेत्र में ट्रैक्टर से गिरकर राजू गोप (40 वर्ष) नामक युवक जख्मी हो गया। शुक्रवार शाम हुई इस घटना के बाद आननफानन में उसे नजदीकी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महुदा बस्ती का रहने वाला मृत राजू ट्रैक्टर चालक था। मिली जानकारी के अनुसार मुरलीडीह के पास कोयले के अवैध उत्खनन को लेकर रास्ता बनाने के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से यह हादसा हुआ है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा हंगामा शुरू कर दिया। वे ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने तथा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर ट्रैक्टर मालिक और मृतक के परिजनों के बीच समझौता हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top