

अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बलियापुर में अभियान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कतरास के तेतुलमारी में बीते दिनों गैस रिफिलिंग के दौरान हुए हादसे से सबक लेते हुए बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाया। थानेदार
सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कर्माटांड़ स्थित अमित डेकोरेटर के यहां छापामारी की। यहां अवैध गैस रिफिलिंग के संबंध में कोई सबूत नहीं मिलने पर पुलिस वापस लौट गई। छापामारी में बतौर दंडाधिकारी शामिल बलियापुर की अंचल निरीक्षक नेहा सिंह ने बताया कि अमित डेकोरेटर के यहां अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। किसी तरह संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली है। मालूम हो कि तेतुलमारी में एक दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया था। घटना में दुकान संचालक की मौत हुई थी। इस घटना के बाद धनबाद के एसडीएम राजेश कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसडीएम के निर्देश के बाद अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध पुलिस सक्रिय हो गई है।
