Advertisements

























































अवैध बालू लदा वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

डीजे न्धूज, धनबाद: जिला खनन टास्क फोर्स ने बुधवार रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर गणेश पेट्रोल पम्प के पास एक आईशर वाहन, रजिस्ट्रेशन नंबर जे.एच. 10 सी.डब्ल्यू. 6702 को पकड़ा। वाहन में बालू लोड था। जांच के क्रम में वाहन चालक के पास परिवहन चालान नहीं मिला। टीम ने वाहन को जब्त कर बरवाअड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है।
अभियान में खान निरीक्षक बसंत उरांव, सुमित प्रसाद, विनोद बिहारी प्रमाणिक एवं आवंटित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।



