
अवैध बालू खनन पर लगाम कसने पूर्वी टुंडी में बना चेक नाका, अंचलाधिकारी ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : एनजीटी के निर्देश और जिला प्रशासन की सख्ती के तहत पूर्वी टुंडी प्रखंड में अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में पोखरिया चौक पर अस्थाई चेक नाका स्थापित किया गया है।
पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क स्थित पोखरिया चौक पर मंगलवार को अवैध बालू खनन और कारोबार पर रोक लगाने को लेकर एक अस्थाई चेक नाका बनाया गया। यह कार्रवाई एनजीटी द्वारा खनन पर लगाई गई रोक और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के तहत की गई है। चेक नाका का निरीक्षण करने अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल पहुंचे। उन्होंने मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अवैध बालू परिवहन को रोकने के लिए पोखरिया चौक (पूर्वी टुंडी) और गुंडुवा मोड़ (निरसा थाना क्षेत्र) में चौबीसों घंटे सक्रिय चेक नाका स्थापित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चेक नाकों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे प्रयासों का मकसद क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से लगाम लगाना है।