अवैध आरामिल संचालन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अटका में नौ मिलें ध्वस्त

Advertisements

अवैध आरामिल संचालन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अटका में नौ मिलें ध्वस्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

बगोदर प्रखंड के अटका गांव में अवैध रूप से संचालित नौ आरामिलों पर शनिवार को वन विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई। हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन छापामारी एवं जप्ती अभियान के तहत इन सभी अवैध आरामिलों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।

छापामारी के दौरान मौके पर रखे गए वन उपस्कर — जैसे आरा हाथी, प्लेटफार्म, डीजल इंजन, चक्का और विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियां — को जप्त किया गया। इनकी अनुमानित कीमत 5.5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जब्त की गई सामग्रियों को ट्रैक्टरों के माध्यम से बगोदर वन प्रक्षेत्र कार्यालय, सरिया में जमा कराया गया।

वन विभाग ने इस कार्रवाई के तहत कुल 12 लोगों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 एवं बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 की धारा 9, 10, 14 के तहत वन मुकदमा दर्ज किया है। इनमें अटका गांव के प्रेमचंद मेहता, सरोज मेहता, त्रिवेणी सिंह, शंकर मंडल, रोहित मेहता, भीमशंकर मेहता, पंकज मेहता, बुलू मंडल, कुलदीप मंडल, टिंकू मेहता, सुरेंद्र मंडल और बूढ़ाचांच गांव के राणा प्रताप सिंह व मनोज यादव शामिल हैं।

अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने किया। उन्होंने कहा कि अवैध आरामिलों के विरुद्ध यह कार्रवाई जारी रहेगी। जहाँ भी अवैध रूप से संचालन की जानकारी मिलेगी, वहां बुलडोजर से मिलों को ध्वस्त किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के निर्देशानुसार चोरी-छिपे संचालित दर्जनों अवैध आरामिलों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध लकड़ी चिरान, खनन या वन उत्पादों के परिवहन की गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल सूचना विभाग को दें ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आज की कार्रवाई में वन विभाग के अंशु कुमार, रंजन कुमार, संजीत दास, डिलो रवि दास, राजा अहमद (प्रभारी वनपाल) सहित वनरक्षी अभिषेक कुमार, राज कुमार गुप्ता, सोमनाथ मोदक, आनंद प्रजापति, केशव महतो, विशाल कुमार, नंद किशोर दास, विष्णु राय एवं हैदर अली शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top