अस्तित्व और अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प

Advertisements

अस्तित्व और अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन के बंगला धौड़ा स्थित पंचायत भवन प्रांगण में रविवार को मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई।   हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्वार्टर तोड़ने के प्रयास का कड़ा विरोध किया गया।  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने अस्तित्व और अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की तोड़फोड़ या गलत मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सामूहिक एकजुटता के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर गोपाल महतो, डेगलाल महतो, बिरजू महतो, राजेश महतो, बचन तिवारी, भरत महतो, भूदेव महतो, राजू महतो, स्वरुपानंद महतो, मुकेश महतो, करण महतो, राजा घोष, धर्मचंद महतो, अमित महतो, संजय सिंह, सूर्या महतो, बबलू मित्रा, छोटु यादव, मनतोष महतो, मधु महतो, रूपेश सिंह, श्रवण कुमार, बिकास सिन्हा, अनिल सिंह, अजय मजुमदार, आशीष दे, संदीप सिंह, मोहम्मद वाशिम, आकाश कुमार, वीर यादव, मन मोहन महतो, शंकर भट्टाचार्य, गोपाल सरदार, भागीरथ राम, सुदामा यादव, प्रदीप महतो, राजकुमारी देवी, कैलाश महतो, जय प्रकाश महतो, मुकेश कुमार, सुखराम सिंह, अशोक यादव, महेंद्र सिंह, संदीप महतो, संजय यादव, प्रदीप महतो, हुबलाल थापा सहित अन्य मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top