
अस्पताल में अनोखी शादी: प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमिका ने पहुंचकर भरवाई मांग
डीजे न्यूज, धनबाद: प्यार जब हद से गुजर जाता है, तो रिवायतें भी टूट जाती हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में देखने को मिला, जहां प्वाइजनिंग वार्ड में भर्ती प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग भरकर उससे विवाह कर लिया। इस अनोखी शादी के गवाह अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी, मरीज और उनके स्वजन बने।
प्रेमिका ने अस्पताल पहुंचकर भरवाई मांग
मामला धनबाद के कुमारधुबी का है, जहां रहने वाले आलोक और नेहा गुप्ता पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन नेहा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार के विरोध से परेशान होकर आलोक ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया।
जब नेहा को इस बात की जानकारी मिली, तो वह सिंदूर लेकर अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में प्रेमी के पास जाकर उसने आलोक से अपनी मांग भरवा ली। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें भी खाईं। अस्पताल में मौजूद लोग इस अनोखी शादी को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे।
घरवालों के विरोध से परेशान होकर खाया जहर
आलोक ने बताया कि उसके परिवारवाले इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके थे और शादी के लिए तैयार थे। लेकिन नेहा के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। आलोक ने कहा, “नेहा के घरवाले लगातार धमकियां दे रहे थे, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान था।”
नेहा के घरवाले उसे धनबाद ले आए थे ताकि वह आलोक से संपर्क न कर सके। इसी तनाव में आकर आलोक ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था।
प्रेम की जीत के आगे झुके परिवारवाले
जब अस्पताल में शादी की खबर नेहा और आलोक के परिजनों तक पहुंची, तो वे भी वहां पहुंचे। दोनों की जिद और मजबूत इरादों के आगे आखिरकार दोनों परिवारों को झुकना पड़ा। शादी के बाद दोनों के परिवारवालों ने भी रजामंदी दे दी और उन्हें अपने साथ घर ले गए।
अस्पताल में बनी रही भीड़, चर्चाओं का दौर जारी
इस अनोखी शादी की खबर से अस्पताल में भीड़ जुट गई। प्वाइजनिंग वार्ड से लेकर मेडिसिन और आइसीयू तक लोग इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में चर्चा करते रहे। शादी के बाद जब दोनों अस्पताल से बाहर निकले, तो कई लोग उनके पीछे-पीछे चलते रहे।
इस घटना ने साबित कर दिया कि सच्चे प्यार के आगे हर मुश्किल छोटी पड़ जाती है। अस्पताल में पहली बार हुई इस शादी की अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी रही।