असीत सहाय बने टेनिस के राष्ट्रस्तरीय अधिकृत निर्णायक  धनबाद के लिए यह पहला अवसर है जब टेनिस में किसी ने यह उपलब्धि हासिल की है

Advertisements

असीत सहाय बने टेनिस के राष्ट्रस्तरीय अधिकृत निर्णायक

धनबाद के लिए यह पहला अवसर है जब टेनिस में किसी ने यह उपलब्धि हासिल की है

डीजे न्यूज, धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में भारतीय टेनिस फेडरेशन ने गत दिनों रांची में आयोजित तकनीकी  सेमिनार के दौरान देश के 20 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेशन कोर्स में उत्तीर्ण घोषित करते हुए अधिकृत टेनिस निर्णायक के रूप में प्रमाणित किया गया। इसमें धनबाद के असीत सहाय भी शामिल हैं। धनबाद के लिए यह पहला अवसर है जबकि टेनिस में किसी ने यह उपलब्धि हासिल की है।‌ झारखंड टेनिस संघ की मेजबानी में इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई को रांची जिमखाना क्लब में संपन्न हुआ। 50 से अधिक ग्रैंड स्लेम सहित अन्य प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिताओं में अम्पायरिंग का अनुभव रखने वाले भारत के वरिष्ठ अम्पायर अभिषेक मुखर्जी द्वारा संचालित इस सेमीनार के अंत में असीत सहाय को झारखण्ड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह तथा महासचिव विकास हिरानी द्वारा प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कुल बीस टेनिस खिलाड़ी व तकनीकी पदाधिकारियों ने भाग लिया था।

ज्ञात हो कि असीत सहाय लगभग तीन दशक से टेनिस से जुड़े हैं और वर्तमान में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में टेनिस कोच के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी, महासचिव रंजीत केशरी, जिला टेनिस संघ के सचिव ( प्रशासनिक) रोहित लाला, डॉ रजनीकांत सिन्हा, संतोष सिंह, अनिल सिंह, कंचन सिंह, महादेव सिंह के अलावा क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की निदेशक हर्षित अग्रवाल, प्राचार्या शर्मिला सिन्हा ने बधाई दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top