

असंगठित मजदूरों को जागरूक करने को रथ रवाना
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देश पर शनिवार को बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने ई-श्रम पोर्टल रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
जीएम ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए भारत सरकार की ओर से बड़ी पहल की गई है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अब असंगठित मजदूरों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल आधार से जुड़ा हुआ है और इसमें मजदूरों की संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाती है, ताकि उनकी रोजगार क्षमता का अधिकतम एवं सुलभ उपयोग किया जा सके। पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान श्रमिकों का नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षणिक योग्यता एवं कौशल जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके आधार पर सरकार उन्हें विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ सकेगी।असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। पंजीकरण के लिए https://register.eshram.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है। यह रथ एक सप्ताह तक ब्लॉक टू प्रक्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक(मानव संसाधन) अनिल कुमार द्वारा वहां मौजूद सभी को असंगठित कर्मियों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।मौके पर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक शशांक शेखर जैसवाल, क्षेत्रीय विद्युत एवं यांत्रिक अभियंता आलोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन प्रवीण कुमार झा, क्षेत्रीय असैनिक अभियंता साक्षी रेनी होरो, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी अनामिका कुमारी, क्षेत्रीय क्रय एवं विक्रय प्रबंधक चंद्रजीत कुमार, नोडल अधिकारी सुरक्षा राजीव रंजन, क्षेत्रीय सर्वे ऑफिसर अखिलेश कुमार, उप प्रबंधक मानव संसाधन अजय सिंह यादव, उप प्रबंधक पर्यावरण उत्तम कुमार झा, , सहायक प्रबंधक मानव संसाधन स्नेहा, सहायक प्रबंधक पर्यावरण पुरुषोत्तम कुमार के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
