

असामाजिक तत्वों ने तालाब के पानी में डाला जहरीला पदार्थ, पांच क्विंटल मछलियां मरीं
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): असामाजिक तत्वों ने बड़ादाहा स्थित बाबू बांध तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया है। इससे तालाब की काफी मछलियां मर ग ई। बुधवार सुबह नित्य काम हेतु जब ग्रामीण तालाब पहुंचे तो पानी के मरी हुई मछलियों को देखा। सूचना मिलते ही वहां भीड़ जुट ग ई। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीला पदार्थ डालने से तालाब के पानी से दुर्गंध निकल रहा है। तालाब में काफी लोग कपड़ा, बर्तन साफ करने के साथ-साथ नहाने धोने का काम करते हैं। तालाब में जहरीला पदार्थ की सूचना के बाद गांव के लोग तालाब में नहाना धोना बंद कर दिया है। उक्त तालाब झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के परिवार का है। इस संबंध में तालाब के मालिक व पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बाबू के भतीजे जय किशोर महतो का कहना है कि तालाब में जहरीला पदार्थ डाल देने से करीब 5 क्विंटल मछलियां मर गई , जिससे उन्हें काफी क्षति हुई है। उन्होंने प्रशासन से तालाब के पानी की जांच की मांग की है। वहीं पंचायत के मुखिया बी डी महतो ने भी असामाजिक लोगों द्वारा तालाब में जहरीला पदार्थ डाल देने की आशंका व्यक्त किया। मुखिया ने भी इसकी जांच की मांग बलियापुर के सीओ-बीडीओ से किया है।
