


अपराधों में आई कमी, संगठित अपराध पर रहेगा जीरो टॉलरेंस: एसएसपी
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद पुलिस मुख्यालय, समाहरणालय परिसर में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्टूबर माह से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसएसपी के साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसएसपी ने विगत अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों, अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति तथा भविष्य की रणनीति पर बिंदुवार समीक्षा की।
अपराध नियंत्रण में मिला सकारात्मक परिणाम
बैठक के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर माह में पूरे जिले में 602 कांड दर्ज हुए, जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया। इसके परिणामस्वरूप लंबित कांडों की संख्या 2492 से घटकर 2385 रह गई है। एसएसपी ने निर्देश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक लंबित मामलों की संख्या को 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य हासिल किया जाए। कुर्की-वारंट के निष्पादन में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई।
कानून-व्यवस्था सुदृढ़, पुलिस की सतर्कता जारी
अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच, होटलों व लॉजों की औचक जांच और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस गश्त का निर्देश दिया गया।
बाजारों, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे या परिसर में लावारिस खड़े वाहनों की पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
किरायेदार और कर्मियों का सत्यापन अनिवार्य
एसएसपी ने नागरिकों से अपील की कि मकान, दुकान या गोदाम किराये पर देने से पूर्व किरायेदार की पहचान का सत्यापन थाना में कराना अनिवार्य है।
इसी तरह, निजी चालक, सहायक, चौकीदार या कर्मचारी नियुक्त करने से पूर्व उनका सत्यापन भी कराया जाए। सत्यापन प्रक्रिया का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिनुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
हालिया लूटकांड पर सख्त रुख
हाल के दिनों में कृषि बाजार के व्यापारी से हुए लूटकांड को लेकर एसएसपी ने विशेष चिंता जताई और मामले में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा पर सख्ती
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा। एसएसपी महोदय ने निर्देश दिया कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर लाइट, मॉडिफाइड साइलेंसर, “प्रेस” या “पुलिस” लिखी गाड़ियों, काला शीशा, ट्रिपल राइड जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साइबर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी
एसएसपी ने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
साथ ही, साइबर थाना में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम रहेगी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से अक्टूबर माह में कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध के विरुद्ध धनबाद पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी।
बाइक चोरी, लूट, गृहभेदन और चोरी जैसे अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और न्यायालय द्वारा निर्गत समन, वारंट और कुर्की आदेशों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
फरियादियों के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लें और विधि अनुसार तत्काल कार्रवाई करें। थाना परिसर को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
जनता से अपील
एसएसपी ने आम नागरिकों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अपराधी या गिरोह से धमकी मिलने पर रंगदारी न दें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें। अगर कोई व्यापारी या व्यक्ति अपराधियों को किसी भी रूप में मदद करता पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नशा, जुआ और लॉटरी पर भी कड़ी नजर
एसएसपी ने नशे के अवैध कारोबार, जुआ और लॉटरी गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाने और सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त के दौरान सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया।