अपर समाहर्ता ने कृषि फार्म परिसर का किया निरीक्षण

Advertisements

अपर समाहर्ता ने कृषि फार्म परिसर का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):
समेकित बिरसा कृषि ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला के निर्माण हेतु रविवार को अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने भीखराजपुर स्थित कृषि फार्म परिसर में स्थल का निरीक्षण किया। अपर समाहर्ता के साथ जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, बलियापुर के सीओ मुरारी नायक भी थे।  पदाधिकारियों ने  योजना की उपयोगिता, उपलब्धता एवं योजना के अनुरूप उपयुक्तता का गहन अवलोकन किया। पदाधिकारियों ने यह बताया  कि उक्त कृषि फार्म परिसर में कृषक पाठशाला का निर्माण किया जाना है। कृषि पाठशाला के माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी , उन्नत खेती पद्धति, फसल प्रबंधन , प्रशिक्षण एवं कृषि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित विभाग को आवश्यक औपचारिकताए पूर्ण करते हुए शीघ्र निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। बताया कि कृषक पाठशाला के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा कृषि उत्पादन एवं किसानों की आय में वृद्धि होगी।यह पहल बलियापुर प्रखंड समेत आसपास के क्षेत्र में कृषि विकास को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, उप मुखिया मोहम्मद इस्लाम, अधिवक्ता नूरुद्दीन, वार्ड सदस्य सादिक खान, मंसूर मुकीम, अंचल कार्यालय की आमीन अंगद पंडित, राकेश कुमार आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top