
अपर मुख्य सचिव पहुंचे गिरिडीह, सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह गुरुवार को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और दवा वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने अस्पताल परिसर में मौजूद वर्षों पुराने जर्जर भवन को जल्द ध्वस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जर्जर संरचनाएं अस्पताल की कार्यप्रणाली में बाधा डालती हैं और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बनी रहती हैं। वहीं, उन्होंने रिकॉर्ड व उपस्थिति पंजी की जांच कर स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल को गिरिडीह का नंबर 1 अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की कमी पर उन्होंने जल्द मशीनों को इंस्टॉल कराए जाने की बात कही। साथ ही अबुआ स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत कार्ड से मुफ्त इलाज की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। मैनपावर की कमी को देखते हुए आवश्यक बहाली की बात भी कही। निरीक्षण के दौरान चैताडीह स्थित मातृत्व सेवा शिशु इकाई की भी चर्चा हुई, जहां बिजली की समस्या सामने आई। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि प्रसव से जुड़ी इकाइयों में बिजली की समस्या बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द समाधान किया जाए। इस दौरान आयुष विभाग में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीएस एम प्लांट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी न झेलनी पड़े। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव, सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्ला, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।