
अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे बच्चे : मिथुन गागराई
पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला सनसाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
डीजे न्यूज, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम : कराईकेला पंचायत स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता सुनील लागुरी थे।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दौड़, बैलून फोड़, बोरा रेस, जीके रेस, रंगोली, चित्रकला, मिट्टी व पेपर से खिलौने बनाना, म्यूजिकल चेयर, डांस, गाना, चम्मच रेस, बैलून रेस, जलेबी रेस, तीन पैर दौड़, नाटक, स्पीच जैसे कई रोचक खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : जितेंद्र महतो
कार्यक्रम का स्वागत भाषण विद्यालय के सचिव जितेंद्र महतो ने दिया। उन्होंने कहा कि “यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विद्यालय उन्हें मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा निखारने का कार्य कर रहा है। बच्चे खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जो सराहनीय है।”
विद्यालय शिक्षा के साथ खेलकूद में भी अव्वल : मिथुन गागराई
मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सनसाइन पब्लिक स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के अवसर दे रहा है। यहां के बच्चे भविष्य में विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।”
ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद का विशेष महत्व : सुनील लागुरी
विशिष्ट अतिथि सुनील लागुरी ने कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष महत्व है। इससे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। विद्यालय के प्रयास सराहनीय हैं और बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में हर संभव सहायता दी जाएगी।”
शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राजाराम महतो, प्रिंसिपल शक्तिसेन मंडल, शिक्षिका ज्ञानसेनी मिश्रा, हेमलता दास, कंचन साहू, रिंकी कुमारी, छवि नायक, निकिता सारंगी, गायत्री प्रधान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखने लायक था।