
अपने हुनर को तराशकर व्यवसाय शुरू करें या नौकरी हासिल करें : कमांडेंट संजीव कुमार
सशस्त्र सीमा बल ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरीडीह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस 20 दिवसीय प्रशिक्षण में 25 युवतियों और महिलाओं को ब्यूटीशियन कौशल सिखाया जाएगा।
कमांडेंट संजीव कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रशिक्षुओं को संबोधित किया और प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशिक्षु स्वाबलंबी बनें, अपने हुनर को तराशकर खुद का व्यवसाय शुरू करें या कोर्स से संबंधित नौकरी हासिल करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपने गांव और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।
ग्राम पंचायत महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि इस ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी और वे स्वतंत्र रूप से अपना व्यवसाय शुरू करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षिका रोशनी कुमारी ने प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित प्रारंभिक जानकारी दी। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।