अपने आवास – प्रतिष्ठान में बेझिझक लगाएं स्मार्ट मीटर, पुराना और स्मार्ट मीटर की रीडिंग समान है: गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कामर्स

Advertisements

अपने आवास – प्रतिष्ठान में बेझिझक लगाएं स्मार्ट मीटर, पुराना और स्मार्ट मीटर की रीडिंग समान है: गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कामर्स

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने अपने आवास या प्रतिष्ठान में नए स्मार्ट मीटर को बेझिझक लगाने का आह्वान बिजली उपभोक्ताओं से किया है। पदाधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हित और उनकी अधिक संतुष्टि के लिए जिनके पुराना मीटर निजी हो वह उस मीटर को नए स्मार्ट मीटर के समानांतर में भी अपने यहां लगवा सकते हैं। क्योंकि दोनों मीटर में समान रीडिंग है। चेंबर पदाधिकारियों ने बताया कि

स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर बीते दिनों गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में हुई थी। बैठक में चेंबर की ओर से शहरी क्षेत्र के दो स्थानों पर, जिसमें एक में थ्री फेज स्मार्ट मीटर और दूसरे में सिंगल फेज स्मार्ट मीटर पुराने मीटर के समानांतर में लगाने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के आलोक में बिजली विभाग के द्वारा लगाए ग ए मीटर की 12 दिनों की रीडिंग के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों मीटर में समान रीडिंग है।

चेंबर ने स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता की जांच में सहयोग करने के लिए विद्युत विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top