
अधिसूचित वन भूमि की 66 एकड़ जमीन पर कर दी ओबी डंप
डीजे न्यूज, धनबाद: बलियापुर अंचल के सुरंगा मौजा के दो अलग-अलग प्लाट की 66 एकड़ अधिसूचित वन भूमि पर बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने ओबी डंप कर दिया है। इस बात का खुलासा बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह तथा रेंजर की संयुक्त जांज में हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला वन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को बलियापुर सीओ व वन पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से ओबी डंप की जांच की। इस दौरान बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए 66 एकड़ वन भूमि पर ओबी डंप करने का मामला सामने आया है। ओबी डंप करने से न सिर्फ जंगल बर्बाद हुआ बल्कि वन संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया गया है। जांच टीम में सीओ, वनों क्षेत्र के अधिकारी, अंचल आमीन अंगद पंडित आदि शामिल थे। इस मामले में वन विभाग के अधिकारी के द्वारा संबंधित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि यह मामला सुरंगा मौजा के हाल सर्वे खाता संख्या 386 प्लॉट संख्या 709 रकबा 61.25 एकड़ एवं प्लॉट संख्या 656 रकबा 4.55 एकड़ से जुड़ा हुआ है।