अनुश्रवण टीम ने किया धनबाद के स्कूलों का भ्रमण, गतिविधियों का जायजा लिया 

Advertisements

अनुश्रवण टीम ने किया धनबाद के स्कूलों का भ्रमण, गतिविधियों का जायजा लिया

डीजे न्यूज, धनबाद:

विद्यालय से छूट रहे बच्चों के लिए चलाए जा रहे बैक टू स्कूल कैंपेन स्कूल रुआर के अनुश्रवण हेतु राज्य स्तरीय गठित टीम बुधवार को धनबाद पहुंची। टीम ने

राजकीय मध्य विद्यालय कोल वाशरी, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल एवं एसएसएलएनटी धनबाद का भ्रमण किया।

टीम ने विद्यालय में संधारित आंकड़ों के अलावा विभिन्न संचालित गतिविधियों यथा पुस्तक वितरण,  मध्यान्ह भोजन, वोकेशनल शिक्षा, आईसीटी लैब आदि का भी अवलोकन किया गया। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि अनुश्रवण का समेकित प्रतिवेदन राज्य परियोजना पदाधिकारी को समर्पित की जाएगी। इसके बाद राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा सभी जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन की राज्य स्तरीय समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। टीम में राज्य स्तर से जितेंद्र झा, जिला स्तर से शंभू मिश्रा एवं प्रखंड स्तर से सीनू मंडल तथा सोमनाथ प्रसाद शामिल थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top