अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बूथ लेवल एजेंटों की शीघ्र नियुक्ति करने का

Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, बूथ लेवल एजेंटों की शीघ्र नियुक्ति करने का किया अनुरोध
डीजे न्यूज, धनबाद:
40 – धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल एजेंटों (बी.एल.ए.) की शीघ्र नियुक्ति करने का अनुरोध किया।
साथ ही बताया गया कि बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (विशेष गहन पुनरिक्षण) शुरू हो गया है। जिसमें बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को उनके कार्य एवं कर्त्तव्य, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, दावा आपत्ति से जुड़े विभिन्न प्रपत्र, 11 अधिकृत दस्तावेज सहित अन्य बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मौके पर धनबाद विस के एईआरओ शशिकांत सिंकर, रविन्द्र नाथ ठाकुर, विकास आनंद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सोनु दुबे, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के अरविंद कुमार, बहुजन समाज पार्टी के अभय कुमार तथा अन्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top