


















































अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: ईआरओ 40 धनबाद विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने एसआईआर 2026 के संदर्भ में वर्तमान मतदाता सूची से पूर्व एसआईआर 2003 के मतदाता सूची के मैपिंग कार्य में सबसे कम मैपिंग वाले मतदान केंद्र संख्या 142, 145 एवं 146 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उक्त तीनों बूथ के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को सभी मतदाताओं के मैपिंग की गति में वृद्धि करते हुए शुद्धता के साथ मैपिंग करने का निर्देश दिया।
साथ ही एएसडीडी सूची तैयार करने, मतदाताओं के ब्लैक एंड व्हाइट एवं अस्पष्ट फोटो को चिह्नित करते हुए उनका बीएलओ एप से रंगीन फोटो अपडेट करने, डेमोग्राफिक समान इंट्री का डेटा बीएलओ एप में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा फॉर्म 6, 7 एवं 8 का प्रतिदिन फिल्ड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उक्त बूथ के बीएलओ पर्यवेक्षक सियाराम राय, बीएलओ अनीति टुडू, सुधा कुमारी एवं सरोज देवी तथा निर्वाचन प्रभारी बिनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सजल मंडल उपस्थित रहे।



