अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ व सीओ के साथ की बैठक म्यूटेशन, राजस्व संबंधित मामले, प्रमाण पत्रों आदि का समय पर निष्पादन करने का दिया निर्देश

Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ व सीओ के साथ की बैठक

म्यूटेशन, राजस्व संबंधित मामले, प्रमाण पत्रों आदि का समय पर निष्पादन करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: अनुमंडल पदाधिकारी  लोकेश बारंगे ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी के साथ अपने कार्यालय में बैठक की।

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय बनाते हुए नियमानुसार सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने, अनुमंडल कार्यालय से वांछित प्रतिवेदनों को‌ समय पर एवं स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराने, माननीय उच्च न्यायालय आदि से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में सरकार के द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित अवधि में क्रियान्वयन, दाखिल खारिज तथा अन्य राजस्व संबंधित मामले, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों आदि का समय पर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा आचार संहिता के उल्लंघन आदि मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया।

वहीं बैठक से पहले उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को नव वर्ष की शुभकामनाओं दी और उनका परिचय प्राप्त किया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे तथा विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top