अनुकम्पा से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें : देवघर उपायुक्त

Advertisements

अनुकम्पा से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें : देवघर उपायुक्त

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्थापना एवं अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों, प्रखंडों एवं अंचलों से प्राप्त अनुकम्पा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुकम्पा से जुड़े किसी भी आवेदन को लंबित न रखा जाए और उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सामान्य अनुकम्पा से जुड़े 11 (तृतीय वर्गीय), चौकीदार 09 एवं चतुर्थ वर्गीय 01 आवेदन पर चर्चा हुई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी त्रुटियों का शीघ्र निराकरण करें और जिन आवेदनों में अन्य राज्यों के प्रमाणपत्र संलग्न हैं, उनकी सत्यता संबंधित जिलाधिकारी से अवश्य जांची जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति लंबित न रहे।

बैठक में अपर समाहर्ता देवघर, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top