अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर झरिया में सीसीसी की जागरूकता रैली

Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर झरिया में सीसीसी की जागरूकता रैली
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस (सीसीसी) ने झरिया कोयलांचल के दूरस्थ क्षेत्रों में ‘शिक्षा और जस्ट ट्रांजिशन’ को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता रैली आयोजित की। रैली का उद्देश्य कोयला क्षेत्र के लोगों को ‘जस्ट ट्रांजिशन’ (न्यायसंगत परिवर्तन) के वैश्विक आंदोलन के प्रति जागरूक करना था, जिसे 2022 से केंद्र सरकार द्वारा समर्थन प्राप्त है। रैली फुलारीबाग झरिया में नेताजी की मूर्ति के पास शुरू हुई और जयरामपुर कोल डिपो पर समाप्त हुई।
छात्रों ने ‘शिक्षित बनाओ-भविष्य बचाओ’, ‘जस्ट ट्रांजिशन अपनाओ-देश बचाओ’, ‘कोयला हमारा लक्ष्य नहीं’ और ‘आधी रोटी खाएंगे, फिर भी स्कूल जाएंगे’ जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ भाग लिया। रैली झरिया, मोहरीबांध, जयरामपुर कोल डिपो और बंगालीकोठी क्षेत्र से गुजरी, जहां लोग उत्सुकता से इसे देख रहे थे। इस अवसर पर लिलोरीपथरा, केंदुआ और बंगाली कोठी के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेन और पेंसिल बॉक्स के दो सेट वितरित किए गए।
सीसीसी के संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा, “सीसीसी की स्थापना कोयला चुनने वाले बच्चों की मानसिकता बदलने और उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए की गई थी। हमारा लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के लिए ‘जस्ट ट्रांजिशन’ के वैश्विक आंदोलन के साथ पूरी तरह मेल खाता है। सीसीसी इस दिशा में जमीनी स्तर पर एक अनुकरणीय मॉडल है।” उन्होंने केंद्र सरकार से इस पहल पर ध्यान देने की अपील की।
सीसीसी 2018 से कोयलांचल के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर, कला, नृत्य और अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान कर रहा है। रैली में शिक्षिका मौसमी रॉय, कला शिक्षक संजय पंडित, वरिष्ठ छात्र-छात्राएं सुमन कुमारी, सोनू कुमार, रिंकी कुमारी सहित सुहानी कुमारी, राधिका कुमारी, अंजलि कुमारी, बिरजू भुंइया, राम चंद्र भुंइया आदि शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top