अंतरराज्यीय सूचना सहायता केंद्र के माध्यम से कांवरियों को सकुशल भेजा जा रहा है घर

Advertisements

अंतरराज्यीय सूचना सहायता केंद्र के माध्यम से कांवरियों को सकुशल भेजा जा रहा है घर

डीजे न्यूज, देवघर:

राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आरएल सर्राफ स्कूल परिसर स्थित केंद्रीय खोया पाया केंद्र सह अंतरराज्यीय सूचना सहायता केंद्र के माध्यम से मेला में भूले-भटके एवं असहाय कांवरियों को फूडिगं एवं ट्रेवलिंग की सहायता प्रदान की जा रही है।  ताकि यहां आगन्तुक कांवरियों में से जो अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं, उन्हें इस शिविर के माध्यम से सहायता देकर घर भेजा जा सके।

इसके तहत् श्रावणी मेला में अभी तक कुल 217 कांवरियों को रेलपास देकर उनके घर के लिए रवाना किया गया है एवं इनमें से कुछ कांवरियों को सहायता राशि भी प्रदान की गयी है। सहायता शिविर के द्वारा अभी तक भूले-भटके कांवरियों के बीच सहायता राशि के रूप में 10,115 रूपये वितरित किये जा चुके हैं।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top