

अंतर स्कूल विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रंगामाटी में बुधवार को अंतर विद्यालय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला में मेजबान स्कूल के अलावा डीनोबीली स्कूल सिंदरी , उच्च विद्यालय कुसमटांड़ , रवींद्र परिषद सिंदरी एवं सरस्वती विद्या मंदिर बलियापुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो, एसीसी अदानी ग्रुप की अंबरीन एवं प्रिया मौजूद थी। मेला को चार भागों में बांटा गया था। आर्ट एंड क्राफ्ट्स के 51 मॉडल, जूनियर वर्ग में 8 मॉडल, मिडिल वर्ग में 31 मॉडल तथा सीनियर वर्ग में 46 मॉडल प्रदर्शित किए गए।
आर्ट एंड क्राफ्ट्स में अनु मंडल प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय एवं आलो कुमारी तृतीय स्थान पर रही जबकि जूनियर वर्ग में सिस्टर ग्रुप प्रथम, ,टाइगर ग्रुप द्वितीय एवं लोफटर ग्रुप तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिडिल वर्ग में सोल ग्रुप प्रथम ,आई क्यू ग्रुप द्वितीय एवं महात्मा गांधी ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में क्रिएटिव ग्रुप प्रथम, स्मार्ट सिटी ग्रुप द्वितीय एवं मैकेनिक ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।
निर्णायक की भूमिका में बीआईटी सिंदरी के एमटेक के छात्र अमित कुमार, विकास कुमार एवं जानवी कुमारी थे।
मौके पर अंबुज मंडल, सुधीर कुमार सिंह, सुशीला महतो, शशि भूषण गुप्ता, मदन प्रसाद, डॉक्टर सरोज कुमार सिंह, एसके राय के अलावे शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।
