



अंग्रेजी कविता वाचन के विजेताओं को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद) : डीएवी बरोरा में सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के अंतर्गत अंग्रेजी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा एलकेजी से तृषा प्रथम, विद्या द्वितीय तथा आन्वी और अनन्या तृतीय स्थान पर रहीं। यूकेजी वर्ग में अनिका पांडे प्रथम, अंशिका द्वितीय और मुस्कान व धनश्वी तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा पहली से आयुष और कनक ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय तथा नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में लक्ष्मी प्रथम, मोहम्मद अनस द्वितीय और अमायरा व अनोखी तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा तीसरी से साक्षी प्रथम, परी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा चौथी में मिहिक, आदित्य और आराध्या ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय तथा साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं से अर्चना कुमारी प्रथम, अर्पिता चौरसिया द्वितीय और सुनिधि चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।
विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडली में अंग्रेजी विभाग के वरीय शिक्षक प्रणय चटर्जी और अर्थशास्त्र की शिक्षिका कल्पना कुमारी शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नविस्ता परवीन ने किया। प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को प्रोत्साहित करें ताकि अधिक से अधिक छात्र सह- पाठ्यचर्या गतिविधियों में भाग ले सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया।
