अंगारपथरा में बंद परियोजना के पैच से अग्नियुक्त धुआं का रिसाव, बचाव कार्य शुरू

Advertisements

अंगारपथरा में बंद परियोजना के पैच से अग्नियुक्त धुआं का रिसाव, बचाव कार्य शुरू

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी के बंद मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग के कांटा पहाड़ी पैच से मंगलवार को अचानक अग्नियुक्त धुआं का रिसाव शुरू हो गया। जिससे अंगारपथरा में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर पीओ क्यूआई खान, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल पाइप लाइन के माध्यम से पानी डाल कर आग पर काबू पाने को लेकर ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि बंद परियोजना के कांटापहाड़ी पैच के सात नंबर गैलरी में आग लगी है। कार्बन व आक्सीजन के मिलने के बाद एक्जोथमिक हुआ। जिससे खदान में स्वत: आग लग गई है।
अग्नि प्रभावित स्थल से धनबाद -कतरास मुख्य मार्ग करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है। उसके बगल में खास अंगारपथरा कालोनी है। जिसमें घनी आबादी है। पीओ क्यूआई खान ने कहा कि आग पर काबू पाने को लेकर युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही आग और धुआं पर काबू पा लिया जाएगा।

जहरीला धुआँ निकलने से अंगारपथरा एवं आस पास के लोगों में भय का माहौल बन गया है। जबकि आग पर काबू पाने के लिये बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा डोजर से रास्ता बनाकर पानी डालने का कार्य जारी है। समाचार लिखे जाने तक धुआं पर काबू नही पाया जा सका है। बता दे कि बीते 5 सितंबर को अम्बे माइनिंग में लैंड स्लाइड होने से 400 फीट खाई में सर्विस वैन गिरने से 6 मजदूर की मौत हो गई थी। उसके बाद डीजीएमएस द्वारा उक्त माइंस को बंद करवा दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top